Asia Cup 2018: Wasim Akram thinks Pakistan's Champions Trophy win was a fluke. Pakistan's greatest all-rounders admitted in an interview that Pakistan's 2017 Champions Trophy win over India was a fluke. Pakistan had beaten India by 180 runs in a stunning upset to claim the 2017 Champions Trophy.
#AsiaCup2018 #WasimAkram #IndiaVsPakistan
पाकिस्तानी टीम पर खूब बरसे वसीम अकरम | बल्लेबाजों और गेंदबाजों के जारी खराब प्रदर्शन पर अकरम ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली जीत की खुमारी से बाहर आ जाना चाहिए, ''मैं पाकिस्तान टीम का बड़ा समर्थक हूं लेकिन मुझे लगता है कि इस समय पाकिस्तान की टीम भारत से बहुत कमजोर है। हमारी टीम द्वारा चैंपियंस ट्राॅफी जीतना महज एक तुक्का था। अब टीम को उस अहंकार को छोड़ देना चाहिए।''